Meeting on the topic of ‘Finalization of Vision 2022 & Work Plan 2019-20’ at HAFED Corporate Office

पंचकूला: – श्रीमती ज्योति अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता विभाग, हरियाणा ने आज सहकारिता विभाग व सहकारी संस्थाओं के विज़न 2022 व कार्ययोजना 2019-20 की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में आॅरगेनिक फूड सहकारी समितियां, फल व सब्जी सहकारी समितियां तथा स्वास्थ्य सहकारी समितियां गठित की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक सहायक रजिस्ट्रार के लिए हर माह पाँच समितियां गठित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया।
श्रीमती ज्योति अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता विभाग तथा श्री यशेन्द्र सिंह, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ने आज पंचकूला स्थित हैफेड के सभागार में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित किया।
श्रीमती अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सहकारी समितियों के निदेशक मण्डल की अवधि निकट भविष्य में पूरी हो रही है उनके चुनाव समय पर करवाए जाएं। उन्होंने समितियों को सशक्त बनाने के लिए अधिकारियों को अन्य राज्य में कार्यरत समितियों के अध्ययन दौरों की व्यवस्था करने के लिये भी कहा। उन्होंने कहा कि सघन सहकारी विकास परियोजना के अतंर्गत डेयरी, मत्स्य पालन जैसी परियोजनाएं तैयार करके राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की योजना का भरपूर लाभ उठाया जाए।
उन्होंने राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक को निर्देश दिए कि वे 19 जिलों में प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों की शाखाओं में कैमरे लगाएं ताकि बैंकों का कार्य पारदर्शी और सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऋण धारकों के आधार कार्ड को उनके ऋण खातों के साथ लिंक किया जाए। प्रबन्ध निदेशक हरकोबैंक को निर्देश दिए गए कि वे वसूली बढ़ाने और एन.पी.ए. कम करने के लिए मासिक व त्रैमासिक आधार पर कार्ययोजना तैयार करे। इसके अतिरिक्त पैक्सों के ऋणों की वसूली के लिए मुख्यालय से भी बैंक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आप अपने वीटा के उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। यदि आपके किसी बूथ पर उत्पादों की शिकायत पर उत्पाद की गुणवत्ता जांच के लिए वर्तमान में कोई व्यवस्था नहीं है तो उसे भविष्य में सुचारू किया जाए।

डेयरीफैड जून, जुलाई माह में कौन-कौन से नये उत्पादों को बाज़ार में ला रहा है, की कार्ययोजना भी तैयार की जाए। इसके साथ ही सभी दुग्ध संघों के लिए दुग्ध एकत्रित करने के लक्ष्य निर्धारित किए जाएं । दुग्ध सहकारी समितियों की प्रबन्धक कमेटी के चुनाव के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जाए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने श्रम एवं निर्माण संघ की कार्ययोजना का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि संघ का आगामी वर्ष में कम से कम 550 करोड़ रुपए का कारोबार समितियों के लिए निर्धारित किया जाए। इसके अतिरिक्त जो समिति ठीक तरह से काम करने में अक्षम हैं उन्हें वाईंड-अप किया जाए। श्रीमती अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि श्रम एवं निर्माण समितियों संघ की प्रबन्धक कमेटी का चुनाव करवाने के लिए भी योजना तैयार करें और संस्थाओं के अधिकारी अपनी वेबसाइट का नियमित रूप से निरीक्षण भी करें।
श्रीमती ज्योति अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारी चीनी मिल व हैफेड मार्केटिंग के क्षेत्र में नई-नई योजनाए बनाए तथा हरेक जिले में एक-एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाए ताकि किसान/सदस्य इन कारखानों का लाभ उठा सकें। उन्होंने चीनी मिल प्रसंघ के अधिकारियों को कहा कि चीनी मिलों का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए गन्ना उत्पादकों व यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठकर बातचीत की जाए और मिलों में सोहार्दपूर्ण वातावरण बनायें।
हरकोफैड को निर्देश दिए गए कि बैठकों व कार्यक्रमों के अतिरिक्त शीर्ष संस्थाओं व जिला सहकारिताओं की प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कवरेज करवाने के साथ-साथ सक्सेस स्टोरी, टिव्टर हैंडल तथा फेसबुक पर भी डाली जाए।
श्रीमती ज्योति अरोड़ा ने सभी संस्थाओं को अपने कार्यालयों में स्वच्छता-अभियान चलाने के भी निर्देश दिए ताकि कार्यालयों को साफ-सुथरा रखा जा सके। साथ ही कार्यालय में कार्य अनुकूल वातावरण सृजित हो। कार्यालयों के कबाड़ व रद्दी का निपटान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को 10 मई तक अपनी रिपोर्ट तथा डैश बोर्ड सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये भी कहा ताकि कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जा सके।
इससे पूर्व बैठक में संस्थाओं का कार्य सुचारू रूप से चलाने और कार्यालय में पारदर्शिता लाने के लिए विभिन्न सोफ्टवेयर कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा एप्पस के सम्बन्ध में प्रस्तुति दी गई। उपस्थित अधिकारियों ने एप्पस की कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल की।

meeting-on-the-topic-of-finalization-of-vision-2022-work-plan-2019-20-at-hafed-corporate-office meeting-on-the-topic-of-finalization-of-vision-2022-work-plan-2019-20-at-hafed-corporate-office

meeting-on-the-topic-of-finalization-of-vision-2022-work-plan-2019-20-at-hafed-corporate-office meeting-on-the-topic-of-finalization-of-vision-2022-work-plan-2019-20-at-hafed-corporate-office

meeting-on-the-topic-of-finalization-of-vision-2022-work-plan-2019-20-at-hafed-corporate-office