हरकोफैड द्वारा बालंद, रोहतक में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

27.02.2019 बालंद रोहतक: हरियाणा राज्य सहकारी विकास परसंघ लिमिटेड (हरकोफैड ) पंचकूला द्वारा बिक्री केन्द्र बालंद के प्रांगण में एक किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में बहुसंख्या में किसानों/सहकारों में बढ़चढ़ कर भाग लिया|

श्री मनोज कुमार गोयल, ए.सी.ई.ओ. हरकोफेड रोहतक ने सभी का अभिवादन करते हुए आयोजक संस्था हरकोफेड की गतिविधियों बारे बताया| सहकारिता पर बोलते हुए उन्होंने इसे खुशहाल व उच्च स्तरीय जीवन का मूल मंत्र बताया, सहकारी विभाग द्वारा व् सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी| प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की जानकारी देते हुए इनसे जुड़ने का आग्रह किया|

डा0 बी.पी. राणा, कृषि विशेषज्ञ, कृषि विपणन केन्द्र रोहतक ने किसान भाईयों को कृषि को एक उद्योग के रूप में लेकर चलने व मेहनत के साथ-साथ अधिक जानकारी के साथ खेती करने को प्रेरित किया। उन्हांेने विभिन्न उपजों में लगने वाली बीमारियों से रोकथाम के तरीके व दवाईयों की मांग बारे विस्तार से बताया।

डा0 राजेन्द्र सिंह प्रोफैसर, लाला लाजपतराय पशु चिकित्सालय हिसार ने अपने सम्बोधन में पशुओं को दिए जाने वाले चारे की मात्रा पौस्टिक तत्व व देखभाल बारे विस्तार से समझाया पशुओं की बीमारियों से रोकथाम बारे समझाते हुए उन्होंने कहा कि बचाव इलाज से बेहतर दवा है।
कार्यक्रम के अन्त में श्री प्रवेश हुड्डा, शिक्षा अनुदेशक, हरकोफैड ने सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम आयोजन में श्री राजेराम कर्मचारी पैक्स रोहतक व श्री दीपांशु कर्मचारी हरकोफैड ने सक्रिय भूमिका अदा की।