Employee Class CCB Gurugram

गुरूग्राम, 5 अप्रैल: श्री योगेन्द्र अग्रवाल प्रबन्ध निदेशक हरियाणा सहकारी विकास प्रसंघ (हरकोफैड) ने दो सत्रों में आयोजित कर्मचारी कक्षाओं की अध्यक्षता की और कहा कि कर्मचारीे सहकारी समितियों के सदस्यों को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। इसके साथ ही प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्सों) का कार्य सुचारू रूप से चलाने और संस्थाओं की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के लिए ईमानदारी से ठोस प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को अब बहुउद्देशीय समितियों के रूप में कार्य करना होगा। इससे समितियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ ही सदस्यों को भी वित्तीय लाभ होगा।
हरकोफैड द्वारा आज गुरूग्राम में प्रातःकालीन और सांयकालीन सत्र में कर्मचारी कक्षाओं का आयोजन किया गया। प्रातःकालीन कक्षा में आॅडिटर अनुभाग से आॅडिटर द्वारा भाग लिया गया और सांयकालीन सत्र में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, गुरूग्राम के सभी क्षेत्रीय शाखा प्रबन्धकों ने भाग लिया।
कर्मचारी कक्षा में समितियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए विचार विमर्श किया गया और अधिकारी/कर्मचारियों से समितियों की बेहतर कार्यव्यवस्था के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए गए कि किस तरह से पैक्सों को लाभ में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समितियां कर्ज़ देने के अलावा अन्य कार्यों में भी अपनी रूचि बढ़ाएं।
प्रबन्ध निदेशक ने हरकोफैड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के संबंध में कर्मचारियों को जानकारी दी और उन्होंने हरकोप्रैस की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला। हरकोप्रैस द्वारा सहकारी समितियों व अन्य संस्थाओं को बेहतर गुणवत्ता की लेखन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रैस में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त मशीन स्थापित की गई है, जिससे गुणवत्तापरक मुद्रण का कार्य किया जाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी संस्थाओं की लेखन सामग्री और मुद्रण सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करने के कार्य आदेश हरकोप्रैस को देने के लिए प्रेरित किया।
श्री प्रशांत यादव महा-प्रबन्धक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, गुरूग्राम ने प्रबन्ध निदेशक के कर्मचारी कक्षा में पधारने और कार्यप्रणाली में सुधार लाने के सुझाव देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि संस्थाओं के लेखन सामग्री व मुद्रण संबंधी सभी आर्डर हरकोफैड को दिए जाएंगे।

Employee Class Gurugram Employee Class Gurugram

Employee Class Gurugram Employee Class Gurugram

Employee Class Gurugram