हरकोफैड द्वारा बी.आर.एम. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन

पलवल: हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लि0 पंचकुला द्वारा बी.आर.एम. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागपुर के प्रांगण में ”प्रजातांत्रिक षासन, व्यवसायिक प्रबन्धन व सूचना का अधिकार अधिनियम-2005“ विषय पर एक विचार गोष्ठी व किसान सहकार सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री दीपक मंगला राजनैतिक सचिव, मुख्यमंत्री हरियाणा, अध्यक्ष के तौर पर श्री योगेन्द्र अग्रवाल, प्रबन्ध निदेषक हरकोफैड ने षिरकत की। श्री हुक्म सिंह भाटी चेयरमैन सहकारिता प्रकोष्ठ हरियाणा, श्री ओमबीर सिंह दहिया, निदेषक हरकोफैड, श्री बंसी लाल सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, पलवल, श्री मनोज सिंह चेयरमैन मार्किट कमेटी पलवल, श्री देवी चरण मंगला वाईस चेयरमैन सहकारी चीनी मिल पलवल, श्री जयंती लाल चेयरमैन सहकारी विपणन समिति पलवल, विषिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। विचार-गोष्ठी में जिला पलवल व फरीदाबाद की विभिन्न सहकारी संस्थाओं/समितियों के सदस्यों ने भाग लिया।
श्री दीपक मंगला राजनैतिक सचिव मुख्यमंत्री हरियाणा व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेे अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा सरकार कृतसंकल्प है कि प्रदेष का किसान खुषहाली एवं समृद्धि की राह पर आगे बढ़े। लक्ष्य निर्धारित किया कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो। इसमें सहकारी विभाग अहम योगदान दे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम हेतु उन्होंने हरकोफैड एवं अधिकारियों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की।

 

 

श्री योगेन्द्र अग्रवाल, प्रबन्ध निदेषक, हरकोफैड पंचकुला ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हरकोफैड अपने नाम के अनुरूप पूरे हरियाणा प्रांत में सहकारिता के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है। विभाग समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच जाकर कार्यक्रमों का आयोजन करके सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहा है। अन्त्योदय सदन केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने विभाग की हिन्दी मासिक पत्रिका ‘हरियाणा सहकारी प्रकाष’ हेतु अपने लेख व सुझाव भेजने का भी आग्रह किया।
श्री हुक्म सिंह भाटी, प्रभारी सहकारिता प्रकोष्ठ ने हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि सहकारिता प्रदेष के विकास में नए आयाम स्थापित कर रहा है और सहकारी आन्दोलन के सभी क्षेत्रों में निरन्तर आपसी मेलजोल से गतिषील है। प्रांत का किसान/सहकार प्रगति की राह पर अग्रसर है। उन्होंने क्षेत्र के सभी सहकारों से इसमें भागीदार बनने का आहवान किया।
श्री ओमबीर सिंह दहिया, निदेषक हरकोफैड ने बताया कि हरकोफैड की कार्यषैली उच्च स्तर की है और विभाग का प्रयास है कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक सरकार एवं विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी पहुंचे।
श्री बंसी लाल, सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां पलवल ने अपने संबोधन में सहकारी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने आग्रह किया कि नई सहकारी समितियों का गठन करवाएं और युवाओं को समितियों से जोड़ते हुए रोजगार देने में भागीदार बनें।
डाॅ. डी.एन.आर. यादव, पूर्व प्रोफेसर वैमनीकाय पूना ने मुख्य वक्ता के तौर पर अपने सम्बोधन में व्यावसायिक प्रबंधन एवं सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 पर विस्तारपूर्वक समझाया एवं सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के संतोषजनक जवाब दिए।
श्री जीत सिंह, अधिकारी वीटा दुग्ध संघ बल्लबगढ़ ने अपने संबोधन में सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से किसानों/सदस्यों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। इनसे जुड़ने एवं लाभ उठाने का आग्रह किया।
डाॅ. महावीर मलिक, कृषि विषेषज्ञ ने किसानों को जैविक खेती करने की विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों से रासायनिक उर्वरकों का कम से कम उपयोग करने का आग्रह किया ताकि खेती लाभप्रद रहे। उन्होंने परम्परागत कृषि से हट कर थोड़ा अलग फसलों के पैदावार लें। उन्होंने किसानों को कम लागत में अधिक आय प्राप्त करने हेतु कृषि को उद्योग के रूप में अपनाने हेतु प्रेरित किया।
श्री महेन्द्र सिंह, पूर्व अधिकारी हरकोफैड ने प्रजातांत्रिक षासन विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रजातांत्रिक स्वरूप ही सहकारी समितियों का सबसे बड़ा गुण है, जहां सदस्य मिलजुल कर संस्था की बेहतरी के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने प्रजातांत्रिक षासन से हुए क्रांतिकारी बदलावों की चर्चा करते हुए वर्तमान सुषासन व्यवस्था को चहुंमुखी विकास का एक अच्छा साधन बताया।
श्री मनोज कुमार, सहायक सहकारी षिक्षा अधिकारी रोहतक ने सहकारों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री अटल पेंषन योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम के सहायक सभी पक्षों का सहृदय धन्यवाद किया।
कार्यक्रम आयोजन में श्री प्रदीप कुमार, षिक्षा अनुदेषक गुरूग्राम, श्री प्रवेष हुड्डा, षिक्षा अनुदेषक रोहतक, श्री पप्पू नंबरदार सरपंच बागपुर, श्री दिनेष भाटी, निदेषक केन्द्रीय सहकारी बैंक फरीदाबाद, श्री तेजपाल, श्री विष्णु षर्मा, श्री भगवद षर्मा के साथ-साथ हरकोफैड की पूरी टीम एवं पैक्स बागपुर, छायसा, जवां, अलावलपुर ने भरपूर सहयोग दिया।